IBEX NEWS,शिमला
हिमाचल प्रदेश के ऊना में गाय को बचाने के चक्कर में फॉर्च्यूनर सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।हादसा ऊना के अंब के टकारला के पास ऊना-धर्मशाला मुख्य सड़क पर हुआ है हरियाणा नंबर (HR02AM 0022) की फॉर्च्यूनर में पांच लोग सवार थे। कार चालक ने सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने का प्रयास किया और सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर (HR 37- 7163) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए।
WhatsApp Group
Join Now