13 व 14 मार्च को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 13 व 14 मार्च, 2025 को किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।
राजस्व मंत्री 13 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे टापरी में बनाए गए विपणन यार्ड के उन्नयन एवं बास्केटबॉल कोर्ट टापरी का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह सांगला तहसील की ग्राम पंचायत रकच्छम में आयोजित किए जा रहे हिम मूर्तिकला की कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
राजस्व मंत्री 14 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय होली उत्सव सांगला में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 02 बजे निचार स्थित ऊषा माता मंदिर परिसर में अठ्ारो समारोह में मुख्य बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now