IBEX NEWS,शिमला ।
बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही देखने विधान सभा पहुँची तारा हॉल स्कूल शिमला की छात्राओं से रूबरू होते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि भारत की संसदीय प्रणाली संघीय ढाँचे पर आधारित है। जहाँ केन्द्र में राज्यसभा तथा लोकसभा दो ऊपरी और निचले सदन हैं वहीं राज्यों में विधान मण्डल तथा विधान सभाओं की व्यवस्था है लेकिन विधान मण्डल की व्यवस्था केवल कुछ बड़े राज्यों में है।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने छात्राओं से कुछ प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होने संतोषजनक जवाब देने का प्रयास किया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के युवा लोकतान्त्रिक प्रणाली को समझने तथा इसे मजबूती प्रदान करने में विश्वास रखते हैं जो कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के लिए आवश्यक भी है।पठानियां ने कहा कि लोकतान्त्रिक प्रणाली का ज्ञान हर इन्सान को हो उसके लिए वह शीघ्र ही किसान संसद तथा महिला संसद आयोजित करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे इस प्रणाली से और भी अच्छी तरह परिचित हों। इस अवसर पर पठानियां ने आज सदन के अन्दर होने वाली कार्यवाही के बारे भी छात्राओं को अवगत करवाया तथा सदन की कार्यवाही देखकर एक अच्छा अनुभव साथ ले जाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। पठानियां ने सभी छात्राओं को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ दी तथा आने वाले होली महोत्सव की अग्रिम बधाई भी दी। इस अवसर पर उप- मुख्य सचेतक हि0प्र0 सरकार केवल सिंह पठानियां भी विशेष रूप से मौजूद थे।