IBEX NEWS,Shimla
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 43.64 करोड़ रुपये की लागत की 10 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।
उन्होंने करोट में 20.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने करोट ग्राम पंचायत में 1.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सलघूण-घट्टा उठाऊ जल आपूर्ति योजना, 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के अतिरिक्त भवन एवं पुस्तकालय, 1.78 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजानपुर टिहरा में चिकित्सकों के लिए आवास, 1.42 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुजानपुर में पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए सरकारी आवास तथा 1.25 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंच में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

Sujanpur Holi Fair begins with gaiety, CM leads procession
The four-day long National-level Sujanpur Holi Fair of Hamirpur district commenced today with Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu performing the traditional Puja ceremony at the historic Murali-Manohar Temple in Sujanpur Tira. Thousands of people participated in the vibrant festivities, marking the beginning of the grand celebration.
The Chief Minister after paying obeisance at the temple, prayed for the prosperity and happiness of the people of the State. Earlier, he also took part in the Pagri ceremony and led the Shobha Yatra (procession), accompanied by hundreds of enthusiastic participants dancing from the historic Chaugan Maidan to the Murali-Manohar Temple.
Sukhu also inaugurated various exhibitions showcasing the achievements of different government departments and HimIra products. He was accorded a warm welcome by the people on his arrival at Sujanpur.
The Chief Minister extended his greetings on the occasion of Holi and said that this festival symbolizes unity, harmony and cultural heritage. He said that the Sujanpur Holi Fair stands as a testament to the State’s rich traditions and historical legacy.
मुख्यमंत्री ने 5.45 करोड़ रुपये की लागत से वार्ड नंबर-4 डोली में सुजानपुर बस अड्डा, 8.37 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भेरडज्ञ में बक्कर खड्ड से थलाम्बर गांव तक सम्पर्क मार्ग, 24 लाख रुपये की लागत से तहसील सुजानपुर के चबूतरा में विभिन्न गांवों के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना तथा 2.67 करोड़ रुपये की लागत से नियुड़ से टिक्करी वाया धारली सम्पर्क मार्ग के शिलान्यास किए।
उन्होंने कहा कि ये विकासात्मक परियोजनाएं सुजानपुर क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में मीलपत्थर साबित होंगी।
विधायक कैप्टन राणजीत सिंह राणा ने विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।