Listen to this article

भारतीय विधि अध्ययन संस्थान के विद्यार्थियों ने देखी विधान सभा की कार्यवाही, सत्र से पहले विधान सभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट..

IBEX NEWS,Shimla

हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चल रहे चौदहवीं विधान सभा के अष्टम सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही देखने आए भारतीय विधि अध्ययन संस्थान (इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज) के छात्र – छात्राओं ने आज पूर्वाह्न 10:30 बजे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की तथा तदोपरान्त सदन में विधान सभा की कार्यवाही को देखा।

इस अवसर पर कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की पढ़ाई एक नोबल प्रोफैशन है तथा आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को आगे ले जा सकते हैं।कहा कि वह स्वयं एक अधिवक्ता हैं तथा इसकी पढ़ाई दिलचस्प है लेकिन अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहती है। इसलिए आप सभी को मेहनतकश होना होगा। पठानियां ने कहा कि यदि आप को वकालत करनी है तो निश्चित रूप से आज से ही मेहनत शुरू करनी चाहिए। उन्होने सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएँ दी तथा कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि आप सभी अपने उद्देश्यों की पूर्ति तथा सपनों को साकार करे।

WhatsApp Group Join Now