Listen to this article

सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर खड़ापथर टनल निर्माण की उठाई मांग !

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भेंट कर खड़ापथर टनल के निर्माण की मांग को मजबूती से उठाया।

कश्यप ने कहा कि यह सुरंग न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि सेब उत्पादकों, पर्यटन और क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। खड़ापथर सुरंग जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लाखों किसानों और बागेबानों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सड़क मार्ग कठिन भू-भाग, भारी बर्फबारी और तीव्र मोड़ों के कारण अत्याधिक जोखिम भरा है। यदि इस सुरंग का निर्माण किया जाता है, तो यात्रा समय 40 फीसदी तक कम होगा, जिससे सेब व अन्य बागबानी उत्पादों को समय पर बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके साथ ही यह सुरंग पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी।

WhatsApp Group Join Now