Listen to this article


कहा,विमल नेगी जो एक निहायती ईमानदार, मेहनती आफिसर थे उनके देहान्त ने अनेक प्रश्न खडे किए हैं जिनका समाधान केवल निष्पक्ष जांच से ही सम्भव है।

IBEX NEWS, शिमला ।

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की माता ने की सीबीआई जांच की मांग।

IBEX NEWS, शिमला ।


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल शनिवार को विमल नेगी के परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे।विमल नेगी HPPCL में बतौर चीफ इंजिनियर के पद पर कार्यरत थे और संदिग्ध परिस्थितियों में जिनका शव प्राप्त हुआ, उनकी पत्नी, माता व परिवारजनों से उनके गांव कटगांव (किन्नौर) में मिलकर संवेदनाएं प्रकट की ।

विमल नेगी के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल।
परिवारजनों से मिलते हुए संवेदना व्यक्त करते हुए विमल नेगी जी की पत्नी, माता और भाई मौजूद


विमल नेगी जो एक निहायती ईमानदार, मेहनती आफिसर थे उनके देहान्त ने अनेक प्रश्न खडे किए हैं जिनका समाधान केवल निष्पक्ष जांच से ही सम्भव है।

WhatsApp Group Join Now