फिलहाल न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। सोमवार दोपहर 2:20 बजे सूचीबद्ध है।
IBEX NEWS,शिमला ।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निलंबित निदेशक देशराज को स्वर्गीय चीफ़ इंजीनियर विमल नेगी के मामले में शनिवार को ज़मानत नहीं मिली । शनिवार को उच्च न्यायालय में ऐंटिस्पेटरी बेल के लिए आरोपी देशराज ने अप्लाई किया था ।दोपहर बाद मामले पर उनकी बेल हाईकोर्ट में रिजेक्ट हुई है ।उन्हें बेल नहीं मिली और मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में दो इंजीनियरों की गवाही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है । इंजीनियरों ने बयान दिए है कि उच्चाधिकारी विमल नेगी को प्रताड़ित कर रहे थे और ऑफिस ऑवर से ज़्यादा घंटों तक काम लिया जा रहा था ।
प्रथम दृश्य में इंजीनियर्स के स्टेटमेन्ट से जहिर होता है की कुछ तो गड़बड है।
हाईकोर्ट के पास पहुंचे इनिशियल बायोमेट्रिक रिकॉर्ड में दर्दभरी हकीकत सामने आई तो,सुनकर हर कोई सन्न रह गया ।पूर्व निदेशक देशराज खुद तो HPPCL ऑफिस आता जाता रहता था और चीफ इंजीनियर विमल नेगी को लगातार 16 -16 घंटों दफ्तर में बैठा कर रखता था।ऐसे में जब शिकायतकर्ता की ओर से जिक्र था कि विमल नेगी पर दबाव बनाया जाता था । इंजीनियरों के बयान से पहली नजर में साफ है कि कुछ गड़बड़ है।फिलहाल न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।मामला दोपहर 2:20 बजे सूचीबद्ध है।