लाहौल के सिस्सू में विश्व की सबसे ऊंची और एशिया की पहली स्नो मैराथन का चौथा संस्करण संपन्न ।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला ।


लाहौल के सिस्सू में विश्व की सबसे ऊंची और एशिया की पहली स्नो मैराथन का चौथा संस्करण संपन्न हुई । लाहौल प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन में 250 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इनमें सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की भागीदारी सबसे ज्यादा रही । आज रविवार सुबह 6 बजे शुरू हुई मैराथन में चार श्रेणियां रखी गई – 42 किमी फुल मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी दौड़।

फुल मैराथन में लाहौल स्पीति के भारतीय सेना जवान हेत राम ने 3 घंटे 37 मिनट 24 सेकेंड में पहला स्थान हासिल किया।


सेना के तमचोस दूसरे और शरण तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मनाली की तेंजिन डोलमा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की।


महिलाओं में प्रियंका पहले और रेखा चौधरी दूसरे स्थान पर
5 किमी पुरुष वर्ग में विमल, विजय सिंह और प्रताप ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं में प्रियंका पहले और रेखा चौधरी दूसरे स्थान पर रहीं। इस मैराथन में 7 वर्षीय से लेकर 69 वर्षीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।

WhatsApp Group Join Now