Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।

जिला शिमला में सुन्नी थाना अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर चोटें आई हैं। कार अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।  शनिवार रात करीब 11:00 बजे का है। दोनों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया और चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान चालक अनिल (28) पुत्र चौकस राम निवासी गांव सुपा डाकघर घरेड़ तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। संजय कुमार (25) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव परलोग डाकघर ओगली तहसील करसोग जिला मंडी को गंभीर चोटें आई हैं।

WhatsApp Group Join Now