IBEX NEWS,शिमला ।
करसोग में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां दवाई लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। नेपाली मूल की महिला के पति दिलबहादुर उर्फ दीपक का कहना है कि उनकी पत्नी दांत में दर्द की दवा लेने के लिए पिछले आठ मार्च को बाजार गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। महिला का मोबाइल भी बंद है। पीडि़त पति ने डीएसपी करसोग से गुहार
लगाई है कि उनकी पत्नी को तलाशा जाए, क्योंकि घर में छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। महिला जबसे गायब हुई है, तबसे उसने घर पर कोई संपर्क नहीं किया है। पीडि़त पति दिलबहादुर उर्फ दीपक का कहना है कि वह बच्चों की देखभाल करे
कि मजदूरी के लिए जाए। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। दीपक ने बताया कि
जब भी उसकी पत्नी बाजार जाती थी, तो हजार-1200 रुपए अकसर देता था। उसने
उसे कंगाल बना दिया। पीडि़त ने बताया कि वह 8 मार्च को सुबह दांत दर्द की दवाई लेने गई थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। न तो मेरा उससे कोई झगड़ा हुआ है और न ही कोई और बात हुई है। समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया है। दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी पहले होटल में काम करती थी और मैं बस में हेल्पर का काम करता था। इस दौरान हम मिले और शादी करने का फैसला कर लिया। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब अचानक वह कहीं चल गई है। उधर, डीएसपी करसोग ने पीडि़त पति को लिखित में शिकायत आने पर जंजैहली थाना भेजकर मामले की जांच करने को कहा है