सुरेश कश्यप ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद
IBEX NEWS,शिमला।भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। कश्यप ने इस अवर पर प्रधान मंत्री को हिमाचल प्रदेश को खरबों रुपए की सौगातें देने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान शक्ति सदन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को 47,45,412 रुपए जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार को अब केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए समय पर निधि जारी करने के लिए एस.एन.ए. स्पर्श के अंतर्गत शामिल किया गया है और शक्ति सदन योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार को 12,50,000 रुपए की अन्य स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत 2/3/2025 तक हिमाचल प्रदेश से 5961 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत बिलासपुर से 539, चम्बा से 226, हमीरपुर से 824, किन्नौर से 41, कुल्लू से 193, मंडी से 743, शिमला से 397, सिरमौर से 357, सोलन से 422, और ऊना से 539 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सहित विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए आवासीय क्षेत्रों में पहले दो किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 33,000 रूपये प्रति प्रति किलो वाट की केन्द्रीय वित्तिय सहायत प्रदान की जा रही है। जबकि एक किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 19,800 रूपये की केन्द्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जबकि ग्रुप हाउिसंग सोसाइटी के मामलों में 19,800 रूपये प्रति किलो वाट की केन्द्रीय सहायता प्रदान की जा रही है । हिमाचल प्रदेश में पिछले दो वर्षों में केंद्र सरकार से 8447.92 करोड़ रुपये की मदद आई। यह मदद प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए आई। पुलिस विभाग के लिए पुलिस जिला कार्यकारी बल को 168.13 लाख, निर्भया फंड के तहत महिला हेल्प डेस्क 0.15 लाख, सुरक्षा संबंधी व्यय पर 406.43 लाख, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण को 454.95 लाख रुपये मदद आई। शहरी विकास विभाग में शहरी विकास स्मार्ट सिटी मिशन के लिए 19850.00 लाख, अटल मिशन में छावनी बोर्डों को सहायता कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (अमृत) के लिए 10420.43 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना-सभी के लिए आवास (शहरी) 2761.17 लाख और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाईएनयूएलएम) में 887.10 लाख रुपये की मदद मिली।