शिमला में गहरी खाई में गिरी कार,दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत।

Listen to this article

मृतको की पहचान जय सिंह नेगी उम्र 40 वर्ष, रूपा उम्र 45 वर्ष, कुमारी परगती उम्र 14 वर्ष, और मुकुल उम्र लगभग 10 वर्ष।

IBEX NEWS,शिमला


शिमला में गहरी खाई में कार गिर गई और इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हुई है ।गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे।HP07 D 1154 लालपनी पुल आनंदपुर महैली रोड के पास सड़क से गहरी खाई में गिर गई।

मृतको की पहचान जय सिंह नेगी उम्र 40 वर्ष, रूपा उम्र 45 वर्ष, कुमारी परगती उम्र 14 वर्ष, और मुकुल उम्र लगभग 10 वर्ष है ।सभी की मौके पर ही मौत हो गई।एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now