सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती आदेश जारी किए

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर इस आदेशों के तहत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे एडीजी अजय कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही वे विभाग में मुकदमेबाजी और दोषसिद्धि के मुद्दों की निगरानी भी करेंगे। साथ ही सरकार की ओर से अधिसूचित विशेष कार्य बल के कार्य का नेतृत्व और देखरेख भी करेंगे।

इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे आईपीएस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के पद पर तैनाती दी गई है। वे महानिदेशक (सीआईडी) संजीव रंजन ओझा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। वहीं पदोन्नति के बाद तैनात का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण) लगाया गया है।  इसी तरह आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा को पदोन्नति पर उप पुलिस महानिरीक्षक(दक्षिणी रेंज) शिमला के पद पर नियुक्ति दी गई।

WhatsApp Group Join Now