Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज जिला परिषद सभागार में मकान एवं लकड़ी के मिस्त्रियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन आपदा के प्रति संवेदनशील जिला किन्नौर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है तथा समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है ताकि बहुमूल्य जानों एवं संपति को बचाया जा सके।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मकान एवं लकड़ी के मिस्त्रियों को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों में भवन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञों ने सीधे संवाद के माध्यम से उनके संशय दूर किए।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नोडल अधिकारी रजनीश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें इस प्रशिक्षण शिविर के विभिन्न घटकों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now