स्कूली छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल। नए शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र से अब ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों में इस तरह होंगी छुट्टियाँ।click करें IBEX NEWS

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश में स्कूली छुट्टियों का संशोधित शेड्यूल जारी हो गया है ।इस नए सत्र से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र से अब ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों में इस तरह छुट्टियाँ होंगी ।हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रदेश सरकार ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इसमें समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। विशेष ये है कि स्कूली छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि खेलों के समय थोड़ा कम किया गया है। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में पहली से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक रहेगी। वहीं 21 जुलाई से 26 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगी। इसके साथ ही समर क्लोजिंग स्कूलों में 11 जनवरी से 16 जनवरी तक छह दिनों की लोहड़ी की छुट्टियां होंगी। इसके साथ ही 31 मार्च को नॉन बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पहली अप्रैल से एडमिशन का दौर शुरू होगा। इन स्कूलों में 22 जून से 29 जुलाई के बीच मानसून ब्रेक होगी। इस बार खेल गतिविधियों के लिए कम दिन तय किए गए हैं। इसमें अंडर- 14 ब्लॉक लेवल की प्रतियोगिताएं 27 से 29 अप्रैल तक होंगी। वहीं जिला स्तरीय खेलें 18 मई से 20 मई तथा राज्य स्तरीय 11 से 12 अक्तूबर तक होंगी। इसके साथ ही अंडर-19 के लिए ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं 10 से 12 मई, जिला स्तरीय 29 से 31 मई और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 11 से 12 अक्तूबर को होंगी।

WhatsApp Group Join Now