Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास रविवार शाम करीब 4 बजे पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। ये लैंडस्लाइड तेज तूफान के कारण भारी भरकम पेड़ के गिरने से हुआ।कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया।इससे छह लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जाया गया है । फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट कर पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जहां से गंभीर रूप से घायलों को कुल्लू रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लैंडस्लाइड के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 लोगों के शव निकाल लिए हैं। मृतकों में 1 ढाबा संचालक, 3 टूरिस्ट और एक ग्रामीण शामिल है। दरअसल, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर छोटा सा बाजार है, यहां कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे और कुछ लोग अपनी गाड़ियों में बैठे हुए थे। तभी अचानक तूफान आया और एक बड़ा पेड़ गिर गया। यह पेड़ अंदर से खोखला हो चुका था। हालांकि, पेड़ की जड़े इतनी फैली हुईं थी की वो अपने साथ पहाड़ी से मलबा भी साथ लेकर गिरा।


लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू को मणिकर्ण से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारों को देखते हुए पुलिस ने मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक रोक दिया था, ताकि घायलों को एम्बुलेंस से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। हालांकि करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने सड़क को क्लियर कर जाम खुलवा दिया।

WhatsApp Group Join Now