IBEX NEWS,शिमला ।
जिला नूरपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दलबीरो को 10 साल की सजा और ₹1,00,000 जुर्माना सुनाया गया। 30 मई 2017 को इंदौरा पुलिस ने दलबीरो के घर छापा मारा और 6.50 ग्राम हेरोइन तथा ₹3,500 नकद बरामद किए थे। इसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
🔒 सजा का संदेश
जांच में यह भी सामने आया कि दलबीरो और उसके परिवार के सदस्य लंबे समय से मादक पदार्थों के तस्कर रहे थे। उसकी पत्नी, बेटा और अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं, जो अदालतों में विचाराधीन हैं।
हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
यह चौथी बड़ी सजा है जो नूरपुर पुलिस ने दिलाई है, जो हिमाचल पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।िहमाचल प्रदेश पुलस को मादक पदाथ तस्करी क े खलाफ एक बड़ी सफलता मली है ।
30 मई 2017 को इंदौरा पुलस द्वारा दलबीरो क े घर छापा मारकर 6.50 ग्राम हेरोइन (चट्टा) और ₹3,500 नकद बरामद िकए गए थे । इस मामले में एफआईआर स ं ख्या 152/17 क े तहत धारा 21 एनडीपीएस अधिनयम क े अंतगत क े स दज कर उसे िगरफ्तार िकया गया था ।