सीएम बोले:बीजेपी विमल नेगी मामले में राजनीतिक रोटिया सेंक रहीं है,परिवार की इतनी शुभचिंतक तो इस केस में सीधे तौर पर केंद्र से सीबीआई जाँच को बोल सकती है।सुने सीएम ने क्या कहा?

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

बीजेपी विमल नेगी मामले में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक रोटिया सेंक रहीं है। यदि सच में विमल नेगी के परिवार की इतनी शुभचिंतक तो इस केस में सीधे तौर पर केंद्र से सीबीआई जाँच को बोल सकती है।केंद्र में बीजेपी की सरकार है ।हिमाचल प्रदेश में जब बिना किसी कारण ईडी और सीबीआई के छापे जगह जगह बिना कारण डाल सकती है तो विमल नेगी मामले में दिल्ली की बीजेपी सरकार CBI जांच के आदेश क्यों नहीं देती? उन्होंने कहा, अपनी गुटबाजी से ध्यान भटकाने को बीजेपी यह राजनीति कर रही है। अहमदाबाद गुजरात में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में जाने से पहले मुख्यमंत्री मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिवार के साथ हमारी संवेदनशीलता है। विमल की पत्नी से उनकी बात हुई है।विमल नेगी का परिवार हमारे पारिवारिक सदस्य की तरह ही है और सरकार निष्पक्षता से जाँच कर रही है ।राज्य सरकार ने दो प्रकार की जांच अधिसूचित की है। जैसे ही सरकार के पास जाँच रिपोर्ट आती है जो दोषी पाया जाएगा दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Group Join Now