सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में नेशनल हेराल्ड साप्ताहिक समाचार पत्र को लगभग एक करोड़ ₹ के विज्ञापन जारी किए है:मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और अन्य भाजपा नेताओं के इन आरोपों को सिरे से नकारा है कि प्रदेश सरकार ने अपने अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को 2.34 करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी किए हैं। 
उन्होंने भाजपा नेताओं के आरोपों को निराधार और तथ्यों के विपरीत बताते हुए कहा कि मनघड़ंत आंकड़े पेश कर मीडिया और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता काफी समय से विभिन्न मुद्दों पर तथ्यों को जाने-परखे बिना बयानबाजी कर प्रदेश सरकार को कमज़ोर करने और मुख्यमंत्री की छवि को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  
नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में नेशनल हेराल्ड साप्ताहिक समाचार पत्र को लगभग एक करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी किए है। वहीं, प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भाजपा और संघ से जुडे़ पत्र-पत्रिकाओं को करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी किए गए थे। संघ व भाजपा के मुखपत्र ऑबसर्वर, पांचजन्य और मातृवन्दना को 2 करोड़ रुपये से अधिक के विज्ञापन दिए गए। इसके अतिरिक्त पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल में भाजपा की दीपकमल सन्देश, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की छात्र उद्घोष पत्रिका व विद्यार्थी निधि ट्रस्ट मुम्बई इकाई की स्मारिका, आर.एस.एस. की नागपुर से प्रकाशित पत्रिका तरुण भारत आदि को 74 लाख रुपये से अधिक के विज्ञापन जारी किए। इस प्रकार, पूर्व भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में भाजपा व संघ के प्रकाशनों को लगभग 2 करोड़ 93 लाख रुपये के विज्ञापन जारी किए गए। इसके अलावा भी कई अन्य पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन जारी किए जाते रहे। 
नरेश चौहान ने इस बात पर हैरान जताई कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि नेशनल हेराल्ड अखबार कई साल पहले बंद हो चुका है, इसलिए इसे विज्ञापन कैसे जारी किए जा सकते हैं। न तो भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को यह जानकारी है और न ही हिमाचल के भाजपा नेता जानते हैं कि नेशनल हरोल्ड लगातार साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है। दिल्ली से इसका संस्करण नेशनल हेराल्ड के नाम से अंग्रेज़ी भाषा और संडे नवजीवन हिन्दी भाषा में नियमित रूप से प्रकाशित किया जा रहा है। इसके अलावा, इसका मुम्बई संस्करण भी प्रकाशित किया जाता है। 
उन्होंने कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकार चला रही भाजपा अपनी लगातार कम हो रही लोकप्रियता से डरकर कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी राजनीति दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा मंे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से घबराया हुआ है जो लगातार सभी राज्यों के लोगों की प्रखर आवाज़ बने हैं और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। 
प्रधान मीडिया सलाहकार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 1938 में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन किया जिसका स्वामितव एजेएल के पास था। इस अखबार ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग 90 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान के कारण इसे बंद करना पड़ा और सेक्शन-8 के प्रावधानों के अंतर्गत इसे यंग इंडियन कम्पनी को हस्तांतरित कर दिया गया। इसमें किसी प्रकार के आर्थिक मुनाफे, मनी लांर्ड्रिंग या सम्पित्तयों को बदलने की बात नहीं थी, इसलिए भाजपा को बिना कारण तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती से माननीय नयालय में अपना पक्ष रखेगी।
नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष और अन्य भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि प्रदेश की भारी बहुमत और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की कोशिश करने के बजाय वे प्रदेश के जायज अधिकारों को वापिस लेने के लिए सरकार को सकारात्मक सहयोग दें। विपक्ष के विधायकों को भी इस राज्य की जनता ने चुना है इसलिए उनकी नैतिक जिम्मदेारी है कि वे राजनीतिक प्रतिशोध की भावना और भ्रामक दुष्प्रचार से परहेज करें। 
.0.

WhatsApp Group Join Now