सोलन कण्डाघाट में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा ।

Listen to this article

20 अप्रैल 2025 को कण्डाघाट थाना क्षेत्र में लूट की एक गंभीर वारदात घटी, जब गांव डेडघराट निवासी साहिल ने थाना कण्डाघाट में शिकायत दर्ज करवाई। साहिल के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे जब वह दूध बेचने के लिए पैदल NH-5 पर जा रहे थे, तभी थड़ामुला बाबा मोड़ के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर ₹1500 छीन लिए।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से नाकाबंदी की और महज कुछ मिनटों में पुराना पेट्रोल पंप कण्डाघाट के पास तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई राशि, एक छुरा, एक दराट, और मोटरसाइकिल भी बरामद की।

गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक सुखविन्द्र (19 वर्ष), निवासी मोहाली शामिल है। जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तीनों युवक छात्र हैं और मोहाली से शिमला की तरफ जा रहे थे।
मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी सुखविन्द्र को 21 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्थानीय जनता से सतर्क रहने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

WhatsApp Group Join Now