IBEX NEWS,शिमला
कल्याण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, किन्नौर श्रम कल्याण कार्यालय ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, किन्नौर के साथ मिलकर 68 आरसीसी डिटैचमेंट, पोवारी में बीआरओ मजदूरों के लिए स्वच्छता किट वितरण अभियान का आयोजन किया।जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 120 मजदूरों को स्वच्छता किट प्रदान किए गए, जिनका उद्देश्य स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार करना है।इस आयोजन के दौरान जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों में बीआरओ मजदूरों को लगभग 58.60 लाख रुपये के लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 68 आरसीसी और 108 आरसीसी किन्नौर में 2627 श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत हैं।इस कार्यक्रम में एसडीएम कल्पा, मेजर डॉ. शशांक गुप्ता, बीआरओ ओसी सुनिल, और एईई प्रशासनिक अधिकारी बालाकृष्ण ने भाग लिया।