IBEX NEWS,शिमला । मंडी के पंडोह में शुक्रवार को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पति-पत्नी व उनकी 8 महीने की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। शव खाई से निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग बारात से घर लौट रहे थे। कार पंडोह डैम के पास बाखली सड़क पर हादसे का शिकार हुई और इसमें सवार पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
पंडोह कार हादसे में दुनीचंद (35) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव तरौर चच्योट, कांता देवी (30) पत्नी दुनीचंद निवासी गांव तरौर, उनकी बेटी काजल (8 माह), दाहलू राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण चच्योट व मीना कुमारी निवासी लाहौल के रूप की गई है
दुनीचंद के छोटे भाई की शादी थी। दुनीचंद बारात से परिवार व रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान बाखली सड़क पर कार खाई में लुढ़क गई और शादी की ख़ुशियाँ मातम में बदल गईं ।