कॉन्ट्रैक्ट भर्ती पर रोक सरकार की युवाओं को बेरोजगार रखने की साजिश : जयराम ठाकुर

Listen to this article


भर्तियों को रोककर सरकार युवाओं के साथ कर रही है अन्याय 

कांग्रेस के 1 लाख सरकारी नौकरी और 5 लाख रोजगार देने की  गारंटी का क्या हुआ 

IBEX NEWS,शिमला


सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। लेकिन युवाओं की भर्ती कैसे होगी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। युवाओं  को बेरोजगार रखने की यह सरकार की साजिश है। जो सरकार पहले कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आई, वह सरकार हर दिन नौकरियां खत्म करने के पैंतरे अपना रही है।सोमवार को शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हर दिन नौकरियां न देने, लोगों को नौकरियों से निकालने, वेतन काटने,  प्रमोशन रोकने के बहाने खोज रही है। गत अक्टूबर माह में सरकार ने दो साल से खाली पड़े पद समाप्त कर दिए, इसके लिए सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक कुतर्क दिए गए लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन पदों का कुछ नहीं हुआ। आज भी युवा नौकरी की तलाश में हैं और सरकार ने एक आदेश लाकर किसी भी प्रकार की नौकरी की संभावना ने खत्म कर दिया है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल को सरकार द्वारा एक पत्र जारी करके प्रदेश में सभी प्रकार की अनुबंध आधारित भर्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह नहीं साफ किया कि आगे भर्तियां कैसे होगी? युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? क्या सरकार इस नोटिफिकेशन के माध्यम से रोक लगाकर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। क्या सरकार अपना बचा हुआ कार्यकाल पिछले दो साल की तरह ही बिना युवाओं को रोजगार दिए निकालना चाहती है? सरकार इसी तरीके से एक नोटिफिकेशन लेकर आती है, लोगों को मिल रही सुविधाओं पर रोक लगाती है और फिर उसकी तरफ मुड़ कर नहीं देखती है। यह सुख की सरकार का यह पुराना तरीका है। आज सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां रोकने के बाद आगे क्या कदम उठाएगी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हैं। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस विषय में कुछ स्पष्ट नहीं किया और प्रदेश भर के युवा राह देख रहे हैं। सुख की सरकार डायरेक्शन और विजन से कोसों दूर है। 

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी तरह दिन काट रही है। अपनी गारंटियों को सुख की सरकार पूरी तरह भूल चुकी है। एक लाख नौकरियां, प्रदेश की 18 से 59 साल की महिला को हर महीनें 1500 रुपए देना, स्टार्ट अप फंड, दूध और गोबर खरीद जैसी गारंटियों पर अब सरकार का कोई मंत्री बात नहीं करता हैं। प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार किसी की सुनने के बजाय तानाशाही तरीके से लोगों की आवाज़ों का दमन कर रही है। लोकतंत्र में लोगों की आवाज सुननी होती है उन्हें डराना नहीं होता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी विकल्प बताए कि कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां रोकने के आदेश देने के बाद सरकार का अगला कदम क्या है? युवाओं को नौकरियां देने के लिए सरकार क्या क़दम उठा रही है। वह प्रदेश के लोगों को बताए।