Listen to this article


“आप ” को हिमाचल में आने से रोकिए,पंजाब में कांग्रेस नेता विपक्ष ने दी नसीहत,किया प्रिवॉर्न।

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल की राजनीति में सब जानते है कि विधानसभा चुनाव में मुख्य राजनीति दलों कांग्रेस और भाजपा में ही शह और मात का खेल चलता आया है। इस बार पंजाब की तरह हिमाचल में आप यानी आम आदमी पार्टी का आंकड़ा सभी को कहीं चौंका न दे, दोनों बड़े दलों की दिल की धड़कनें इस बाबत तेज है। पंजाब में कांग्रेस ने “आप” के जख्म खाए है और अभी भी भरे नहीं है,अपने ऐसे हरे जख्मों को सहलाते हुए पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने हिमाचल के लोगों को हाथ जोडकर नसीहत दी है कि आप लोग “आप “के चक्कर में न आओ। हिमाचल में आने से आप को रोकिए।प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विरोधियों को चारों खाने चित कर पाए इसके लिए कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों से हिमाचल में अन्य बड़े नेताओं के साथ एकजुटता का पाठ पढ़ाने पहुंचे है। इसलिए कांग्रेस समिति की आम सभा की बैठक के बाद

सीधे तौर पर देवभूमि के भोले भाले लोगों को चेताते हुए कहा है कि “मैं हिमाचल के लोगो को आप से प्री वॉर्न कर रहा हूं”। बड़ा भाई होने के नाते समझा रहा हूं।पंजाब हिमाचल का बड़ा भाई है और हिमाचल छोटा है। सोमवार को राजीव गांधी कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने जिस अंदाज में आम आदमी पार्टी पर चुटकी ली सभी का आकर्षण का केंद्र बन गए।

उनसे पूछा कि तीसरे विकल्प के रूप में आप यानी आम आदमी पार्टी हिमाचल में चुनावी नगाड़ा पीट रही है आप लोगों ने पंजाब में उस पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा हैआम आदमी पार्टी को कैसे देखते है? बाजवा ने कहा कि ऐसे लोगों के पीछे मत जाएं जो कहते कुछ है और करते कुछ और हैं। एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। पैसा है ही नहीं।जहर खाने को भी उनके पास पैसा नहीं है। अवैध खनन,शराब आदि कई तरह के माफिया पंजाब में फल फूल रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि जब पंजाब में हम यानी “आप “आयेगी तो वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाएगा। हिमाचल को बता रहा हूं जब मुख्यमंत्री बने जेड प्लस सुरक्षा दिल्ली में ली है और जब पंजाब में इनकी सरकार बनी है अब पंजाब वालों से भी अलग जेड सुरक्षा ली है। एक हलफनामा उच्च न्यायालय में दिया है कि 80 कमांडो पंजाब से भी जेड सुरक्षा के नाम पर लिए हुए है ।

पहले आप के मुख्यमंत्री केजरीवाल छोटी सी कार में चलते थे अब अढ़ाई करोड़ की गाड़ी में चलते है। दो गाड़ियां इनके साथ ये है । वहीं राज्य सभा सांसद जो पंजाब के चुनाव के दौरान प्रभारी रहें है राघव चड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 50कमांडो उनके साथ लगाए है।सरकारी घर दिया है।पंजाब में आप के मुख्यमंत्री के पास चार ऑफिशियल बंगले है । कांग्रेस आम सभा में मौजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की और इशारा करते हुए कहा कि आपके पास तो एक ही सरकारी बंगला है न।यहीं नहीं जो पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर है, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह साल में जितना चलाते थे भगवंत मान एक महीने में ही चला रहें है।उसका हाल तांगा से भी बेहाल कर दिया ।

देवभूमि में लोगों को आगाह करते हुए आरोप लगाए कि मुफ्त बिजली कुछ नहीं। बार बार शर्ते इस संबंध में बदली जा रही है। जिन लोगों को कांग्रेस मुफ्त बिजली देती थी आप के राज में उन लोगों को भी मिलने के कोई चांस नहीं ।अगाह किया कि इस बीमारी को सूबे में न आने दे।

आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था के बुरे हाल है। किसी की जान सुरक्षित नहीं है।यूथ आइकन को मारा गया।दोनों और दिल्ली और पंजाब में आप की ही सरकार है तो इस मामले में भी उनकी मनमानी चल रही है।

पत्रकारों के इस सवाल पर कि फिर पंजाब के लोगों ने फिर आम आदमी पार्टी पर विश्वास कैसे कर लिया?बाजवा ने चुटकी ली कि हम पंजाबियों को सब पर भरोसा करने की आदत है। हम भुगत रहे है। इसलिए पंजाब से सीखिए।

बॉक्स

बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई ।

इस बैठक में खासतौर पर हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट , प्रताप सिंह बाजवा , राजीव शुक्ला , संजय दत्त एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, विधायकों और पदाधिकारीयों ने भी भाग लिया। इसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया।

WhatsApp Group Join Now