Listen to this article

IBEX NEWS शिमला

पुलिस का नाम सुनते ही जहन में आता है कि हाथ में बस पुलिसिया डंडा ही होगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में एक ऐसे ऑफिसर्स सुनील नेगी है जिन्होंने इस धारणा को धुंधला दिया है। एक कड़क प्रशासनिक पुलिस के भीतर भी कोमल दिल धड़कता है। भावनाएं उमड़ती है,उनकी बनाई अनेकों चित्रकला ये अहसास स्वयं बयां कर रही है कि कुदरत के वो कितने समीप,मिलनसार है। पूछने पर सुनील नेगी बताते है कि प्राकृतिक सौंदर्य को निहारना अच्छा लगता है। ट्रेकिंग, पेंटिंग, किताबें पढ़ना शौक है । जब भी नौकरी के दौरान मौका मिलता है उन्हें पूरा करने की कोशिश में जुट जाता हूं।

सुनील नेगी पेंटिंग ब्रश से लोगों का दिल जीत रहे है कि हर कोई इनका कायल है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी सुनील नेगी के बनाए अपना पोट्रेट देख कर अचंभित रह गए। हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों की बैठक के दौरान सुनील नेगी ने उन्हें भेंट किया तो “वाह” किए बगैर न रह सके और पोट्रेट को एकटक निहारते रह गए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पोट्रेट बहुत पसंद आया। उन्होंने पोट्रेट के लिए धन्यवाद किया।कलाकार को और क्या चाहिए।कहते है की कुछ भी कर गुजरने का जनून अगर जहन में हो तो सफलता आपके कदमों को स्वयं चूमती है यानी शोहरत खुद कंधों को शाबाशी देने पहुंचती है। सुनील नेगी सरकारी स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद जेबीटी शिक्षक पद पर भी कुछ वर्षों सेवारत रहें।यहां भी शिक्षक के नाते बेहतर सेवाएं दी और अपने लक्ष्य को भेदा। राज्य प्रशासनिक सेवाओं में यहीं से चयनित हुए।

सुनील नेगी अतिरिक्त एसपी सिक्योरिटी स्टेट सीआईडी में है और उनकी धर्मपत्नी गुलशन नेगी एसडीआरएफ में डिप्टी एसपी है। राष्ट्रपति से अवॉर्ड ले चुके सुनील नेगी जिला किन्नौर के कल्पा गांव से है और दसवीं तक की पढ़ाई वही सरकारी स्कूल से की। बचपन से ही पेंटिंग में रुचि थी और तब से लेकर अब तक एक से अनेक शानदार पेंटिंग कागजों पर इस कदर जीवंत की है कि उनकी अदभुत कला का हर कोई कायल है। शिमला के गेयटी थियेटर में कई बार चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है और इनकी कला को खूब वाहवाही मिलती रही है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ठ सेवा पदक भी उन्हें प्रदान किया गया है। पुलिस विभाग में भी बेहतर सेवाएं देने के लिए उनकी पीठ सरकार थपथपाती रही है।इससे पहले वे डीएसपी रोहरु रह चुके है। बेहतर प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी जाना जाता है।

WhatsApp Group Join Now