आजादी के 75 साल बाद अब सड़क से जुड़ेंगे रंगपारूनिंग से चूलपंची के लोग।ग्राम पंचायत कोठी के रंगपारूनिंग से चूलपंची तक 1.900 किलोमीटर छोटे वाहन योग्य सड़क मार्ग का भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ आज।

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला

आजादी के 75 साल बाद अब सड़क से रंगपारूनिंग से चूलपंची के लोग जुड़ेंगे।इस मार्ग के बन जाने से कोठी गांव के लोगों को उनके कंडो में तैयार होने वाली फसल को मंडी तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।

प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कल्पा उपमण्डल की ग्राम पंचायत कोठी के रंगपारूनिंग से चूलपंची तक 1.900 कि.मी. छोटे वाहन योग्य सड़क मार्ग का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा गत साढ़े चार वर्षों के दौरान किन्नौर जिला में हर क्षेत्र में अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिले में कंडो को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है ताकि इन कंडों पर तैयार होने वाले नकदी उत्पादों को मंडी तक पहुंचाने में बागवानों व किसानों को सुविधा प्राप्त हो सके तथा उन उत्पादों के ढुलाई खर्चे में कमी आ सके।


सूरत नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायत कोठी के रंगपारूनिंग से चूलपंची तक 1.900 कि.मी. बनने वाली सड़क के निर्माण पर लगभग अनुमानित 46 लाख 52 हजार रुपये खर्च होंगे तथा इस सड़क के बनने से लगभग 30 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से कोठी गांव के लोगों को उनके कंडो में तैयार होने वाली फसल को मंडी तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी।


उन्होंने बताया कि जिले में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान विभिन्न पंचायतों व गांव में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 19 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव हारा, पंचायत समिति कल्पा के अध्यक्ष गंगा राम, कल्पा भाजपा मण्डल के अध्यक्ष परवींद्र नेगी, मीडिया प्रभारी सुशील, जनजातीय सलाहकार परिषद की सदस्य सुनीता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हितेश्वरी, महिला मोचा की जिला अध्यक्षा रविना, ग्राम पंचायत कोठी के प्रधान ओम प्रकाश, उपप्रधान महेश, वार्ड सदस्य कुसूम, पूजा प्रिया, संध्या, लोकेंद्र, पूर्व बूथ अध्यक्ष जमुना सिंह, विनय नेगी, बूथ उपाध्यक्ष विवेकानंद, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता अशोक कुमार व अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now