रामपुर में विधानसभा क्षेत्र में 24.66 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
IBEX NEWS, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 24.66 करोड़ रुपये लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये।
मुख्यमंत्री ने रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर के लोगों का उनके दिल में विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी क्षेत्र का दौरा किया, रामपुर के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनादेश देकर समर्थन करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये 75 वर्ष राज्य की एक महत्वपूर्ण विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक नागरिक ने राज्य की इस विकास यात्रा में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक मुख्यमंत्री, चाहे डॉ. यशवंत सिंह परमार, राम लाल ठाकुर, शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल हों, का इस प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 75 कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का उद्देश्य प्रदेश के सभी नेताओं और लोगों के योगदान को स्मरण करना है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार की यह पहल कुछ कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रही है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के इतिहास का विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य में प्रति व्यक्ति आय मात्र 240 रुपये थी, जो अब बढ़कर 2,01,873 रुपये और साक्षरता दर 83 प्रतिशत हो गई है, जोकि 1948 में 4.8 प्रतिशत थी। राज्य में कृषि उत्पादन 954 मीट्रिक टन से बढ़कर 1500 मीट्रिक टन हो गया है और 1948 में खाद्यान्न उत्पादन 1.99 लाख मीट्रिक था, जो कि अब 15.14 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को इस वर्ष जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट तथा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक प्रतिमाह मुफ्त बिजली उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पेयजल उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रही है और वे प्रदेश सरकार पर राज्य के लोगों को मुफ्त की आदतें डालने का आरोप लगा रहे हैं
बॉक्स
जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है और उसके सभी वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़
उन्होंने पत्रकारों की सुविधा के लिए प्रेस क्लब रामपुर के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रावास भवन की शीघ्र मरम्मत कर जीर्णोद्धार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने तहसील रामपुर ग्राम पंचायत चंडी बरांडा में 1.28 करोड़ रुपये लागत की बहाव जलापूर्ति योजना चंडी बरांडा, तहसील ननखड़ी के तहत ग्राम पंचायत जाहू और खुन्नी पनोली के विभिन्न बस्तियों के लिए 1.83 करोड़ रुपये लागत की बहाव जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने 1.61 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तकलेच में सयरला, केतु, बटकी और तकलेच जलापूर्ति योजना, तहसील रामपुर की ग्राम पंचायत काशापाट में 86 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना कांडीपाट, 1.02 करोड़ रुपये की लागत से जल शक्ति अनुभाग गाहन चरण एक में ग्राम पंचायत आडु, गाहन, जाहू, खुन्नी, पनोली, खड़ाहन के लोगों को घरेलू कनेक्शन प्रदान करने, 3.24 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट रामपुर और तहसील रामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लालसा का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने ननखड़ी तहसील में ग्राम पंचायत जाहू और खुन्नी पनोली की विभिन्न बस्तियों के लिए 6.45 करोड़ रुपये लागत की बहाव जलापूर्ति योजना और ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत मझौली, टिप्पर और कलेडा मझौटी की विभिन्न बस्तियों के लिए 6.15 करोड़ रुपये लागत की बहाव जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रामपुर के समीप मॉं भीमाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान रामपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।
विधायक बलबीर वर्मा, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक सिंघी राम, एचपीएमसी के निदेशक नरेश चौहान, भाजपा के मण्डलाध्यक्ष कुलदीप खुन्द, भाजपा नेता केवल राम बुशहरी और बृज लाल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।