IBEX NEWS, शिमला
कुसम्पटी के विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन सम्पर्क कार्यक्रम के तहत विधायक आपके द्वार सतोग पंचायत के जुग्गार व थरेच में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वह सदैब विकास के प्रति समर्पित रहें है और आगे भी रहेंगे।
राणा अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कुसम्पटी चुनाव क्षेत्र का अधिकतर क्षेत्र ग्रामीण है,जो आधुनिक सुविधाओं के साथ शहरीकरण होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके चलते सुविधाओं की मांगे भी बढ़ती है,जिन्हें पूरा करना उनका दायित्व है।
अनिरुद्ध सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि उन्हें एकजुटता के साथ पूर्व की भांति आगे भी सहयोग दे।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिये कांग्रेस सरकार कारगर नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जो भी वादा करेगी,उसे हर हाल में एक निश्चित समय के अंदर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू भी की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू वर्मा,पूर्व प्रधान मोहर सिंह,उमा चंद शर्मा,संजीव शर्मा,लक्ष्मी सिंह,नेत्र सिंह,सेबक राम,तिलक राज,लायक राम,उषा,रमा,मस्त राम,दीपक शर्मा,गीता राम शर्मा,रामा नंद, बाबूराम, सागर नेगी,कविता,रंजना,आशा,शारदा, इंदिरा,ज्योति,विनीता, गीता,अमिता,जगदीश नेगी,सन्तोष राजटा,तनु भारद्वाज,डिम्पल शर्मा,मदन शर्मा,निर्मला शर्मा,शशि ठाकुर,अंजना चौहान, सुरेद्र,मनोज ठाकुर,अशोक,संजय,श्यामा देवी,उमेश ठाकुर व कई अन्य लोग मौजूद थे।