IBEX NEWS ,शिमला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा में शुक्रवार को जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई । बारिश के कारण इंद्रूनाग मंदिर के साथ लगते नाले में इतनी बाढ़ आ गई कि पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। कई भेड़-बकरियां भी लापता हैं।
एक कार और टेंपो समेत आधा दर्जन वाहन मलबे में दब गए। चार दुकानें ध्वस्त हो गईं, कई घरों, दुकानों और नाले के साथ लगते राशन डिपो में देखते ही देखते बाढ़ का मलबा घुस गया।
नाले में आई बाढ़ से दो पुल बह गए, एक मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि जिन मकानों में मलबा घुसा है, वे मकान खाली थे, क्योंकि उन मकानों के मालिक दूसरे राज्य में रहते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो एकाएक मूसलाधार बारिश हुई।
प्राइमरी स्कूल को समय रहते आनन-फानन में खाली करवाया गया। स्कूल नाले से मात्र 15 मीटर की दूरी पर है। जिस समय नाले का जलस्तर बढ़ा, उस दौरान स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं।
बॉक्स
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के खन्यारा में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान होने वाली घटना पर चिंता व्यक्त की है।
यहां कई लोगों के घरों तथा दुकानों को क्षति पहुंची है और भेड़-बकरियां भी लापता हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास सहित राहत कार्य को युद्धस्तर पर करने संबंधी कांगड़ा जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।