किन्नौर में स्कूली क्रीड़ा संगंठन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 5 दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू।

Listen to this article

 
IBEX NEWS, शिमला

किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव में आज अंडर-19 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के छात्रों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आरंभ हो गई।


किन्नौर स्कूली क्रीड़ा संगंठन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 5 दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष जिला परिषद किन्नौर निहाल चारस ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों को जहां अनुशासन में रहना सिखाती हैं वहीं बुरी आदतों से दूर रहने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।

उन्होंने इस दौरान सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में अवश्य हिस्सा लें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नशे की आदत से दूर रहें।
उपनिदेशक उच्च शिक्षा बसन्त कुमार ने मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया तथा 5 दिन तक चलने वाली खेल कूद प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में  जिले के लगभग 55 सरकारी तथा गैर-सरकारी स्कूलों के छात्र भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर पंचायत समिति निचार की अध्यक्षा राजवंती नेगी, उपाध्यक्ष पदम मणी, खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रबंधक सचिव व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जे.एस नेगी, सचिव पवन लोकटस सहित अन्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now