किन्नौर के मुरंग में 5 लोग सुरंग में फंसे,2की मौत

Listen to this article

__स्पेन टूटने से हुआ हादसा

IBEX NEWS शिमला

, किन्नौर जिले के मूरंग तहसील में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। आज प्रातः 5 बजकर 45 मिनट पर टिंडोंग जल विद्युत परियोजना में प्रैशर शाफ्ट के रोप-वे की स्पेन टूटने से 5 व्यक्ति सूरंग के अंदर फंस गये जिन्हें सूरंग से निकालने के लिये जिला प्रशासन व कम्पनी द्वारा तत्काल राहत कार्य आरंभ कर दिया गया था। एन.डी.आर.एफ, होमगार्ड व आई.टी.बी.पी के जवानों द्वारा टनल में फंसे पांचो व्यक्तियों को निकाला गया जिसमें 3 व्यक्ति घायल व 2 व्यक्तियों मृत पाए गए।
हादसे में 2 मृतकों की पहचान 48 वर्षीय चमनलाल सुपुत्र लेखराम गावं मुण्डकर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व 23 वर्षीय जेवियर सूरेन सुपुत्र क्रिस्टानियार सूरेन सिसकारी टोली, सेलिगुटु, जिला गुगला राज्य झारखंड के रूप में हुई है।

3 घायल व्यक्तियों की पहचान पोलस गुरिया, सपुत्र किरण गुरिया, रोने दुगांग धिरी जिला खुण्टी राज्य झारखण्ड, विकास कुमार सुपुत्र राजेश पटेल थाना हरपुर वार्ड नम्बर 8 ग्राम नायक टोला पोस्ट हरपुर पूर्वी चॅम्पारन राज्य बिहार तथा विशाल कुमार सुपुत्र नारायण पटेल गांव गमहारिया वार्ड नम्बर 1 पोस्ट आफिस हरदिया पूर्वी चम्पारन राज्य बिहार के रूप में हुई है। हादसे का शिकार होने वाले सभी व्यक्ति हिमालयन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत थे।

उधर किन्नौर जिला के मूरंग के नजदीक टिंडोंग जल विद्युत परियोजना में हुए दुखद हादसे की उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने न्यायिक जांच के निर्देश दिएहैं। अतिरिक्ति जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार इस हादसे की न्यायिक जांच करेंगे तथा एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मामले को लेकर एफ.आई.आर भी दर्ज कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply