सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 530 पद भरे जाएंगे। सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

 प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 530 पद भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए इसको लेकर सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती की जाएगी।

प्रदेश में खोले गए नए डिग्री कॉलेजों और ग्रामीण, दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों में पीरियड आधार पर शिक्षक भर्ती करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मंजूरी लेने का फैसला लिया गया है।प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय को इस बाबत निदेशालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा।


वहीं स्कूलोें में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों को सोसायटी के तहत लाने के लिए नियम बनाने का काम भी निदेशालय को सौंपा गया है। करीब 1,300 शिक्षक आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं।

बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों की पदोन्नति के लिए महाधिवक्ता से राय लेने का फैसला भी लिया गया है। प्रयोगशाला परिचरों को अक्तूबर 2012 से संशोधित ग्रेड पे और पे बैंड देने के लिए मामला वित्त विभाग को भेजने पर भी एकराय बनी है।

WhatsApp Group Join Now