IBEX NEWS, शिमला।
जिला शिमला के रामपुर स्थित सराहन के 800 साल पुराने मां भीमाकाली मंदिर की नींव धंसने से भवन एक ओर झुक रहा है। बुशहर रियासत के राज घराने की कुल देवी का ये मंदिर हैं। मंदिर का पुनर्निर्माण वर्ष 1943 में तत्कालीन राजा पदम सिंह ने करवाया था। मंदिर मुख्य मंदिर के नीचे की जमीन धंसने से मंदिर का एक कोना धीरे-धीरे एक तरफ झुकता जा रहा है। मंदिर में मां भीमाकाली कन्या और सुहागिन दोनों रूप विराजमान हैं। वर्ष भर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 200 किलोमीटर दूर रामपुर बुशहर के सराहन में स्थित है। इस शहर को जिला किन्नौर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है ।
श्रद्धालुओं के निरंतर मंदिर में ऊपर-नीचे आने-जाने से लकड़ी और पत्थर से बनी अनूठी शैली का यह मंदिर हिचकोले खा रहा है, जिस कारण मंदिर के झुकने का ज्यादा खतरा बना हुआ है। मंदिर प्रशासन लाखों की लागत से जीर्णोधार करेगा। बताते है कि 17लाख रूपये की राशि निर्माण कार्य को जारी की जा चुकी है।