उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आबकारी एवं कराधान विभाग, पुलिस की संयुक्त बैठक में दिखाए सख्त तेवर। चुनाव को देखते हुए शराब एवं मादक द्रव्यों की तस्करी को लेकर चाक चौबंद हो सीमाएं।

Listen to this article

मनजीत नेगी/IBEX NEWS,शिमला

जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र शराब एवं मादक द्रव्यों की तस्करी को लेकर जिला के विभिन्न स्थानों पर नाके स्थापित करना आवश्यक है। पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को बेहत्तर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है।ताकि राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान न हो। प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे के दल-दल एवं गलत राह से बचाया जा सके।

उपायुक्त शिमला ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आबकारी एवं कराधान विभाग, पुलिस की संयुक्त बैठक ली है।

उपायुक्त ने पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया और उनसे शराब एवं मादक द्रव्यों की तस्करी की रोकथाम संबंधित सुझाव आमंत्रित किए।

उन्होंने जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर रोहडू एवं चैपाल उपमण्डल में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के आदेश दिए।

आबकारी एवं कराधान विभाग को नाके स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि बाहरी राज्यों से आ रही शराब पर अंकुश लगाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now