IBEX NEWS, शिमला
15 सितम्बर से 17 सितम्बर, 2022 तक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे किन्नौर जिला का दौरा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने दी।
उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर, 2022 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला का दौरा कर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके उपरान्त वे चोधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विद्यालय के माउंटेन कृषि अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र सांगला का भी दौरा करेंगे।
राज्यपाल जिला प्रशासन व पंचायत जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके उपरान्त वे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थिर्यों से जिले की सांगला तहसील में संवाद स्थापित करेंगें व साथ ही गृहणी सुविधा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस-कनैक्शन भी वितरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर, 2022 को राज्यपाल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों से मस्तरंग में भेंट करेंगे। इसके उपरान्त वे छितकुल में स्थानीय लोगों से वार्तलाप करेंगें व साथ ही जिले के ऐतेहासिक कामरू किले का भी दौरा करेंगें।
17 सितम्बर, 2022 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य रैड क्राॅस सोसाईटी द्वारा सांगला में आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि होंगे तथा इसके उपरानत वे टी.बी मुक्त भारत अभियान शुभारंभ करेंगे।