किन्नौर के पूह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहयिका के आवेदन मांगे,30को साक्षात्कार।

Listen to this article

           
IBEX NEWS ,शिमला

बाल विकास परियोजना अधिकारी पूह सुभद्रा देवी ने आज यहां बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र लोअर रारंग (रारंग पंचायत), रिस्पा (रिस्पा पंचायत) व रूशखलंग (ज्ञाबुंग पंचायत) में महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद व आंगनवाड़ी केंद्र चांगो-3 (चांगो पंचायत), करला (स्पीलो पंचायत), खोपा (मूरंग पंचायत), लम्बर (ठंगी पंचायत) व लोअर रारंग (रारंग पंचायत) में आगनवाड़ी सहायिका के 5 पद 30 सितम्बर, 2022 को साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाएंगे।


उन्होंने बताया कि सभी पात्र महिला उम्मीदवारों को आवेदन-पत्र 29 सितम्बर, 2022 सांय 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पूह में जमा करवाना होगा तथा साक्षात्कार 30 सितम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे आरंभ किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी पूह सुभद्रा देवी ने बताया कि उक्त पदों के लिए केवल वे महिला उम्मीदवार पात्र होंगे जो कि सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर क्षेत्र का होगा और यदि फीडींग क्षेत्र से कोई भी पात्र महिला उम्मीदवार नहीं होगा या आवेदन नहीं करता है तो आंगनवाड़ी केंद्र की पंचायत से कोई भी महिला उम्मीदवार निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुमति उपरांत उक्त पदों के लिए पात्र होंगे।


उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा-दो रखी गई है जबकि आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मिडल पास रखी गई है। उक्त पदों के लिए प्रार्थी की आयु साक्षात्कार वाले दिन 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 35 हजार से कम होनी चाहिए तथा आय प्रमाण-पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के चयन के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए है जिसके तहत शैक्षणिक योग्यता में कुल 10 अंक निर्धारित किए गए है जिसमें जमा-दो पास अभ्यर्थियों को 10 में 7 अंक प्राप्त होंगें जबकि स्नातक पास अभ्यर्थियों को 9 अंक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों को पूरे 10 अंक प्राप्त होंगें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी अध्यापिका/नर्सरी टीचर/सिलाई-कढ़ाई अध्यापिका जो संबंधित पंचायत में कार्यरत हो/शिशु पालक के पद पर दस माह का अनुभव है को प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए 01 अंक प्राप्त होगा तथा कुल अंक 03 निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 02 अंक 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। 02 अंक अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्या पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार 03 अंक स्टेट होम प्रवासी/बालिका आश्रम प्रवासी/अनाथ/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा/शादीशुदा महिलाओं व ऐसी महिलाएं जो एकल हो के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 02 अंक उन महिलाओं को प्राप्त होगें जिनके घर में 2 लड़कियां हो व एक भी लड़का न हो तथा साक्षात्कार के 3 अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए कुल 25 अंक निर्धारित किए गए हैं जिसके तहत शैक्षणिक योग्यता में कुल 12 अंक निर्धारित किए गए हैं जिसमें मिडल पास प्रार्थी को 12 में से 9 अंक प्राप्त होंगे जबकि दसवीं या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को पूरे 12 अंक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी अध्यापिका/नर्सरी टीचर/सिलाई-कढ़ाई अध्यापिका जो संबंधित पंचायत में कार्यरत हो/शिशु पालक के पद पर दस माह का अनुभव है को प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए 01 अंक प्राप्त होगा जबकि कुल अंक 03 निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 02 अंक 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। 02 अंक अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्या पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार 03 अंक स्टेट होम प्रवासी/बालिका आश्रम प्रवासी/अनाथ/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा/शादीशुदा महिलाओं व ऐसी महिलाएं जो एकल हो के लिए निर्धारित किए गए है तथा साक्षात्कार के 3 अंक सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त अंकों को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अंकों अनुसार संबंधित प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया होना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार सादे कागज पर प्रार्थना-पत्र, प्रमाण-पत्रों की सत्यापित छायाप्रति सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पूह के कार्यालय में 29 सितम्बर, 2022 तक जमा करवाने अनिवार्य है तथा 30 सितम्बर, 2022 को साक्षात्कार वाले दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य है।