IBEX NEWS, शिमला।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आउटसोर्स की नीति पर फैसला लेने के बाद जयराम सरकार ने इन कर्मचारियों को एक और राहत दे दी है। सरकार ने नीति तय होने तक इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की कर दी है।
सरकार ने फैसला लिया है कि किसी भी विभाग से आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर नहीं किया जाएगा। यानि नीति बनने तक इनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी। पहले यह माना जा रहा था कि जिन विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों का काम खत्म हो गया है, उन्हें अब बाहर किया जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं होगा। नीति तय होने तक इन्हें बाहर नहीं किया जा सकेगा। नीति में इनके लिए अवकाश, तनख्वाह, इंक्रीमेंट समेत भर्ती के नियम तय किए जा रहे हैं। प्रदेश में 20 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के बाद अगले साल तक इनके लिए पुख्ता नीति लागू कर दी जाएगी।
पंचायतों में खुला नौकरी का पिटारा
प्रदेश की पंचायतों में सरकार ने तकनीकी सहायकों के 164 पद भरने का फैसला लिया है। सरकार के अनुसार ये नई पंचायतें है। कुछेक पुरानी पंचायतों में भी अभी तकनीकी सहायक नहीं भरे गए थे। इन्हें अब भरा जाएगा।