मनजीत नेगी/IBEX NEWS, शिमला।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का ट्रेडिशनल परिधान पहन कर पहुंचे है।सिर पर कुल्लवी टोपी,कबाइली जिले किन्नौर का कमरबंध पहना है उसमे स्थानीय शैली टोबरू भी उभरे है।
एक तरह का विविंग पैटर्न जो किन्नौर में प्रचलित है। हिमाचल के लोग इस पहनावे में देखकर बेहद गदगद है। मोदी उतराखंड के केदारनाथ में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे है।
जैसे ही लोगों ने उन्हें हिमाचली परिधान में अपने टेलीविजन सेटों और मोबाइल स्क्रीन पर उनके जोशिले अंदाज में देखा एक दूसरे को उनकी तस्वीरें शेयर और पोस्ट करने लगे।
हिमाचल में इन दिनों विधानसभा चुनाव का दौर है और हिमाचली परिधान में देश के प्रधानमंत्री को देखकर हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता तक गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बता रहें है कि हिमाचली महिलाओं ने उन्हें ये परंपरागत परिधान चोला डोरा भेंट स्वरूप दिया है और उन्होंने वादा किया कि वे इसे जरूर पहनेंगे ।
मोदी उतराखंड के दो दिवसीय दौरे पर है। केदारधाम में इस वक्त वे पूजा हिमाचली परिधान में ही कर रहें है।पहाड़ों पर इस परिधान को ही सर्दियों में चंबा के लोग इसे ही पहनते है।