IBEX NEWS NETWORK, शिमला।
राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के पहले दिन पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल ने खेल गतिविधियों का शुभारम्भ जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के ओपनिंग मैच के साथ किया।
विवेक चाहल ने बताया की यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की जा रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए ताकि उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहे।
इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक नेगी तथा कोच उपस्थित रहे।