IBEX NEWS ,शिमला।
लोकतंत्र का भाग्यविधाता होता है जागरूक मतदाता। “चलो वोट देऊ हामे ” यानी आओ,सब मिलकर मतदान करें।
हिमाचल प्रदेश में 12नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की अनूठी अलख बच्चों ने सीखी और अध्यापकों ने ये चेतना जगाई।ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने नीन में मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बसंतपुर जीएमएसएसएस के प्रिंसिपल ओपी कायस्थ जो नीन स्कूल की भी गवर्न कर रहे है उन्होंने बच्चों को मतदान की महत्वता बताई।
बच्चों ने इस विशेष कार्यक्रम में “वोट” कंपेन में रुचि दिखाई और अनूठे तरीके से मतदान की अपील भी की। वोट के आकार की श्रृंखला उकेरी और संदेश दिया कि लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने आगे आएं ताकि मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण हो पाएं।