IBEX NEWS,COM, शिमला
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने दौरे के दौरान देश की समृद्ध संस्कृत व परम्पराओं को बढ़ावा देना सुनिश्चित करते हैं।जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने लगभग साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान यह सुनिश्चित किया है कि राज्य सरकार की सभी नीतियां, कार्यक्रम तथा योजनाएं समाज के संवेदनशील वर्गों के कल्याण व उत्थान पर केन्द्रित हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शुगन योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवारों की प्रत्येक कन्या को विवाह के समय शगुन के रूप मंे 31000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 2.30 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश धुंआ मुक्त प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष जुलाई से हिमाचल पथ परिवन निगम की बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट तथा 125 यूनिट तक प्रतिमाह निःशुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जलापूर्ति प्रदान करने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा वर्करों के मानदेय में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सीपुर सड़क की शीघ्र मेटलिंग की जाएगी। जय राम ठाकुर ने घोषणा की है कि जल शक्ति विभाग के तहत आने वाली क्रैगनेनो-शुहल सड़क को उचित रख-रखाव के लिए लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने ढली से शिरदू सड़क के रख-रखाव के लिए 8 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत पधेची-भरांडी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशोबरा के नाम भूमि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपये देने की घोषणा की।