IBEX NEWS, शिमला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया में कुसुमपटी चार दिवसीय स्वास्थ्य एवम् कल्याण कार्यक्रम(हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम)आयोजित किया गया। खंड परियोजना अधिकारी एवम् प्रधानाचार्य निशा भलूनी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई । इसमें माध्यमिक,, उच्चस्तरीय विद्यालयों के 50 शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड स्त्रोत समन्वयक मंजू बाला ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया और बहुमूल्य सुझाव दिए।
छात्र,छात्राओं के सर्वागीन विकास के लिए 11चिन्हित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रत्येक विद्यालयों से एक शिक्षक और शिक्षिका ने इस अयोजन में भाग लिया। स्वास्थ्य संबंधी कई अवधारणाओं के संबंध में विस्तार से वीडियो के माध्यम से भी दर्शाया गया।
बॉक्स
बच्चों के समग्र शैक्षणिक विकास हेतु उनके स्वास्थ्य एवं पोषण-स्तर की सकारात्मक भूमिका होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विभिन्न आयु वर्ग