शिमला के प्रत्याशियों को अपने काउंटिंग एजेंटों के नाम 4 दिसम्बर, को सायं 5 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। रिटर्निग अधिकारियों की बैठक में डीसी शिमला आदित्य नेगी ने दिए संपर्क साधने के निर्देश।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने आज यहां बचत भवन में 08 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के संदर्भ में जिला के रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली।


उन्होंने उपस्थित समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को प्रत्याशियों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए ताकि वे मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंटों की नियुक्ति कर सके और मतगणना का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि काउंटिंग एजेंटों के नाम 04 दिसम्बर, को सायं 5 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो जाने चाहिए।


उपायुक्त ने रिटर्निंग अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट एवं वीडियोग्राफी के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनके संशय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मतगणना केन्द्र में काउंटिंग टेबल की संख्या, पोस्टल बैलेट, मोबाइल के प्रवेश पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चर्चा की और निर्वाचन अधिकारियों से विभिन्न बारीकियों पर विचार-विमर्श किया।


उपायुक्त ने रिटर्निंग अधिकारियों को स्ट्रांग रूम के समय-समय पर निरीक्षण एवं मतगणना केन्द्र के बाहर बेरिकेडिंग पर निर्देश दिए और निर्वाचन प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन का आह्वान किया।

WhatsApp Group Join Now