संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह सुरेंद्र सिंह राठौर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्पूर्ण, प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान समता, न्याय व समरसता का प्रतीक है।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को बताया कि हमारे संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को विधिवत रूप से अपनाया गया था और 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान दिवस पर ली गई शपथ को अपने दायित्व निर्वहन के समय सार्थक करते हुए बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष भाव से कार्य करें।
इस अवसर पर उन्होंने सभी से एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now