स्पीति घाटी, क़ाज़ा और पिन घाटी की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को जून महीने से 1500 ₹ हर महीने देने की सीएम ने की ताउम्र के लिए घोषणा।भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनज़र हिमाचल दिवस पर पहले मिला तोहफ़ा।प्रदेश की अन्य महिलाओं को चार सालों के भीतर देने का वादा किया। की मोनेस्ट्री क़ाज़ा में एक समारोह में सीएम बोल रहे थे।
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu attending a function at Key Monastery Kaza
सीएम ने जून 2023 से स्पीति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी 9000 महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक पेंशन दे दी जाएगी।केलांग, किन्नौर वालों को इसके बाद में सरकार देगी।सीएम बी कहा की अब आपको हर महीने जेब खर्च के लिए मम्मी डैडी का मुँह नहीं देखना पड़ेगा। पहाड़ जैसी चुनौतियों को सहते हुए शीतमरुस्थल में जीवन यापन कठिन है।हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर घाटी की महिलाओं के लिए जून माह से 1500₹ की घोषणा की तो महिलाओं बी खूब हूटिंग की।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काजा स्थित प्रसिद्ध की-गोम्पा में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्पिति घाटी में सोलर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने की-गोम्पा में मैडिटेशन सेंटर को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। इसका पूर्ण व्यय प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गठित हुए अभी लगभग 120 दिन हुए हैं और वह 3 दिन के लाहौल-स्पिति जिला के प्रवास पर आए हैं ताकि वह इस क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को जान व समझ कर उनका समाधान सुनिश्चित कर सकें। यह उनकी सरकार की जनजातीय क्षेत्रों के प्रति प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।
रौंग-टौंग में निर्माणाधीन दो मैगावाट की सौर परियोजना और रौंग-टौंग जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, उपायुक्त सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक काजा अभिषेक वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।