exclusive IBEX NEWS। न्यूरोसर्जन हूँ और MLA भी।नाली या नस ब्लॉक्ड होने का परिणाम भली भाँति जानता हूँ फिर वो चाहे दिमाग़ की हो या फिर सड़क की ड्रेनेज सिस्टम की।दोनों सूरत में ये घातक ही है और दुष्परिणाम ही मिलेंगे समय रहते जागे नहीं और ट्रीटमेंट नहीं मिली तो बॉडी को खोखला कर देंगे।एमएस IGMC रह चुके डॉक्टर जनक राज समाज सेवा का जज़्बा कबीले तारीफ़ है और समाज की भावी पीढ़ियों के लिए बेहतर बदलाव चाहते है जिनके वे हक़दार है। राज्य की मनिमहेश यात्रा को वैष्णोदेवी माँ के दरबार की तर्ज पर विकसित करना ध्येय है और समाज में फैली बीमारियों (कुरीतियों, भ्रष्टाचार)का इलाज करना चाहते है ताकि आम जनता सुकूं से जिएँ। पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश IBEX NEWS के साथ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

न्यूरोसर्जन हूँ और अब विधायक भी ।नाली या नस ब्लॉक्ड होने का परिणाम भली भाँति जानता हूँ फिर वो चाहे दिमाग़ की हो या फिर सड़क की ड्रेनेज सिस्टम की।दोनों सूरत में ये घातक ही है और दुष्परिणाम ही मिलेंगे समय रहते जागे नहीं और ट्रीटमेंट नहीं मिली तो बॉडी को खोखला कर देंगे। प्रदेश की राजधानी बैनमोर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार अभियान में सड़कों पर निकले सामने पड़े डंडे को उठाया और लग गए ड्रेनेज को ख़ुद ही ठीक करने।देखिए वीडियो में किस कदर काम में जुट गए और आस पास के लोग उन्हें देख भौचके रह गए।प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान आईजीएमसी शिमला में लंबे समय तक चिकित्सा अधीक्षक बतौर कमान सम्भाल चुके ज़िला चम्बा के भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज किसी परिचय के मोहताज नहीं। अपने ख़ास अंदाज़ और साफ़ युवा छवि की सख़्शियत से लोगों में खूब चर्चित हो रहे हैं। जब प्रचार पर निकल रहे है तो लोग देखते ही पहचान जाते है और रास्ते में भी मरीज़ों को इनके पास लाते है ।एक ब्रेन डैमेज पीड़ित बच्चे को गोद ने बिठा किस दुलार के साथ रास्ते में ही पुचकारा।

इनका मानना है समाज में आने वाली पीढ़ियों तक काम पहुँचे और लोगों के बीच काम बोले और कम का उदाहरण हो । ऐसा कम जो केवल अपने परिवार की जनरेशन तक ही सीमित न रहे।समाज की आने वाली पीढ़ियाँ और युवा मोटीवेट हो जब तक ऐसा कुछ न कर दूँ तब तक दम नहीं लूँगा। लाइफ में ट्विस्ट और रिस्क इस देश की माटी की सेवा के लिए लेना अच्छा लगता है।डॉक्टर केवल शारीरिक बीमारियाँ ही ठीक करता हैं।सोसाइटी में भी बहुत बीमारियाँ हैं, जिनका इलाज जरूरी है। विधायक के नाते देश सेवा का मौका मिला है और बेहतर से बेहतर करने के प्रयास होंगे।

IBEX NEWS ने उनसे बातचीत की तो बेबाक़ी से उन्होंने जवाब दिए।

डॉ. जनक जनरल सर्जरी में एमएस डिग्री के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच यानी सुपर स्पेशिएलिटी डिग्री होल्डर हैं।IGMC में जो दूसरे विभाग में साधारण 6 महीने का विशेष कोर्स कर इस फ़ील्ड में विशेषज्ञता का तमग़ा लेकर वाहवाही लूट रहे थे ऐसे विशेषज्ञ तक को न्यूरो का पाठ पढ़ा चुके डिग्री होल्डर डॉक्टर जनक को चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से अब एमएलए है। लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े हुए डॉक्टर जनक राज ने अच्छे खासे मार्जिन से अपनी जीत दर्ज की है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।

IBEX NEWS….आप मिट्टी ,कचरे से बंद पड़ी नाली को डंडे से स्वयं खोलने लग गए? क्या मन में आया?

उतर….,आप हज़ारों सफ़ाई कर्मचारी रख लो ।देश अपना है , मिट्टी हमारी है ।जब दिख रहा है सामने ,तो पहल में क्या हर्ज है।सिस्टम को सुधारना है तो स्वयं जुटने में कोई हर्ज नहीं।नाली चौकड है तो पानी रुकेगा और सड़क पर बिखेरेगा जिससे गंदगी सड़क में बहेगी । धीरे धीरे सड़क उखड़ेगी और लोगों को चलने में दिक़्क़त आएगी और वो सरकार और प्रशासन को गालियाँ देंगे।हर व्यक्ति देश के लिए अपना दायित्व समझेगा तो सिस्टम में ज़रूर सुधार आएगा।

IBEX NEWS…डॉक्टरी छोड़ राजनीति में आए। मन में क्या आया और क्यों।?

उतर …डॉक्टर केवल शारीरिक बीमारियाँ ही ठीक करता हैं।सोसाइटी में भी बहुत बीमारियाँ हैं, जिनका इलाज जरूरी है।

IBEX NEWS… अभिभावक चाहते ही हैं कि बच्चा चिकित्सक बने ।न्यूरोसर्जन की कुर्सी छोड़ दी?

उतर… मैं ट्राइबल आदमी हूँ। हार्डशिप खून में होती हैं।जीवन एक बार मिलता हैं।बार बार तो धरती पर आना नहीं है। इस एक जीवन में जो विचार मेरे मन में आते है उसके लिए प्रयास करता हूँ।मैं समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूँ।संसार से जाने के बाद में आदमी का केवल काम रह जाता है जिसकी वजह से लोग भी याद रखते हैं।जो हम प्रॉपर्टी कमाते है या कमा रहे है वो हमारे परिजन या किसी भी दूसरों के नाम होनी है। जैसा समाज में पीढ़ी दर पीढ़ी होता आया है।

IBEX NEWS..जब न्यूरो सर्जन बने तो प्रदेश के प्रीमियर चिकित्सा संस्थान आईजीएमसी शिमला के चिकित्सा अधीक्षक की कमान सम्भाली और अब विधायक।ज़िंदगी में बार बार रिस्क और ट्विस्ट क्यों ले रहें है?

उतर….मैं सोसाइटी के लिए कुछ ख़ास करना चाहता हूँ । सोसाइटी की आने वाली पीढ़ियों तक काम पहुँचे ऐसा कम। अपने परिवार की जनरेशन तक ही सीमित नहीं।जिससे आने वाली पीढ़ियाँ और युवा मोटीवेट हो।

IBEX NEWS…आपके मन में ऐसा क्या है? क्या करना चाहते हो? समाज के लिए किस तरह का काम मन में है?

उतर… देखिए जैसे मोट्टे तौर पर मनिमहेश यात्रा को वैष्णोदेवी देवी यात्रा की तर्ज पर विकसित करना चाहता हूँ।ये यात्रा बहुत कठिन,रोमांचक भरी है और लोगों में इसके लिये गहरी आस्था हैं लेकिन इसमें बहुत कुछ करने को हैं।


मणिमहेश झील हिमाचल प्रदेश में प्रमुख तीर्थ स्थान में से एक बुद्धिल घाटी में भरमौर से 21 किलोमीटर दूर स्थित है। झील कैलाश पीक (18,564 फीट) के नीचे13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हर साल, भाद्रपद के महीने में हल्के अर्द्धचंद्र आधे के आठवें दिन, इस झील पर एक मेला आयोजित किया जाता है, जो कि हजारों लाखों तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है, जो पवित्र जल में डुबकी लेने के लिए इकट्ठा होते हैं। भगवान शिव इस मेले /जातर के अधिष्ठाता देवता हैं।
कैलाश पर्वत को अजेय माना जाता है। कोई भी अब तक इस चोटी को माप करने में सक्षम नहीं हुआ है, इस तथ्य के बावजूद कि माउंट एवरेस्ट सहित बहुत अधिक ऊंची चोटियों पर विजय प्राप्त की है|

मणिमहेश यात्रा का नक्शा

मणिमहेश यात्रा मानचित्र-हि

मणिमहेश झील के एक कोने में शिव की एक संगमरमर की छवि है, जो तीर्थयात्रियों द्वारा पूजी जाती जो इस जगह पर जाते हैं। पवित्र जल में स्नान के बाद, तीर्थयात्री झील के परिधि के चारों ओर तीन बार जाते हैं। झील और उसके आस-पास एक शानदार दृश्य दिखाई देता है| झील के शांत पानी में बर्फ की चोटियों का प्रतिबिंब छाया के रूप में प्रतीत होता है।
मणिमहेश विभिन्न मार्गों से जाया जाता है । लाहौल-स्पीति से तीर्थयात्री कुगति पास के माध्यम से आते हैं। कांगड़ा और मंडी में से कुछ कवारसी या जलसू पास के माध्यम से आते हैं। सबसे आसान मार्ग चम्बा से है और भरमौर के माध्यम से जाता है । वर्तमान में बसें हडसर तक जाती हैं । हडसर और मणिमहेश के बीच एक महत्वपूर्ण स्थाई स्थान है, जिसे धन्चो के नाम से जाना जाता है जहां तीर्थयात्रियों आमतौर पर रात बिताते हैं ।यहाँ एक सुंदर झरना है।

IBEX NEWS…न्यूरो सर्जन रहते हुए भी तो आप समाज को बेहतर दे सकते है?

उतर… मेडिकल एक कंटिन्यूड प्रोसेस है। डॉक्टर मैं हमेशा रहूँगा।जब भी जहां भी मैं होता हूँ मरीज़ों को देखता हूँ।फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि पहले संस्थान में रहकर ऐसा होता था अब जहां ,जबvभी फील्ड में होता हूँ लोग मरीज़ों को लेकर पहुँचते है और मैं वहाँ भी अपना काम करता हूँ।

IBEX NEWS…देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी न्यूरो सर्जन की कमी है ?

उतर…

जी,मालूम है । हिमाचल में इस वक्त चार आईजीएमसी में सेवाएँ दे रहें हैं।दो प्रशिक्षण पर है।तीन टांडा एक पालमपुर एक बाला जी। मुझे जैसे भी इन भी मौका मिलता है या मिलेगा मैं मरीज़ों को भी देखता रहा हूँ। मेडिकल एक कंटिन्यूड प्रोसेस हैं। लोग राय लेते हैं। उपचार को आते हैं तो मैं जहां कहीं भी हूँ तत्पर हूँ।

WhatsApp Group Join Now