अभ्योदय वेलफेयर सोसाइटी के मल्टीस्पेसिएलिटी मेडिकल कैम्प में पहले दिन रिकॉर्डतोड़ मरीज़ पहुँचे इलाज करवाने।1600 मरीज़ों के स्वास्थ्य की हुई जाँच। आज दूसरा दिन।बीते 15 सालों से अभ्योदय इस पुण्य कार्य में प्रयासरत। सरकार के सानिध्य में मुफ़्त इलाज मुहैया करवाकर कठिन दूरदराज़ ट्राइबल एरिया के लोगों के दर्द पर लगा रहे हैं मरहम।

Listen to this article

चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर शोल्टू में शुभारंभ ।

मनजीत नेगी/IBEX NEWS ,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर में अभ्योदय वेलफेयर सोसाइटी के मल्टीस्पेसिएलिटी मेडिकल कैम्प में पहले दिन रिकॉर्डतोड़ मरीज़ इलाज करवाने पहुँचे।1600 मरीज़ों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और इस शिविर का आज दूसरा दिन हैं।

जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला व सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला के लोगों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

अभ्योदय स्वयं सेवी संस्था द्वारा 2005 में पहला मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य कैंप सांगला में आयोजित किया था जिसमें 1953 लोगों को जांचा गया। पहले कैंप में कुल 98 हजार रूपए अभ्युदय संस्थान ने स्वय व्यय किया। उसके बाद 2006 से लेकर 2022तक जन जातीय विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 1,2592758 रुपए का अनुदान दिया गया जिसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से यूटिलाइज किया गया ।इन 13 स्वास्थ्य कैंपों में कुल 45686 मरीजों की जांच किया गया। जिसमे 1946 का ऑपरेशन हुए। इस वर्ष 2023 का कैंप ,स्वास्थ्य विभाग किन्नौर एवं अभ्युदय JSW द्वारा मल्टीस्पेशलिटी कैंप का आयोजन शोल्टू में किया जा रहा है । जिसमें आईजीएमसी के 14 विभागों के विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। इस कैंप में सभी मेजर सर्जरी क्षेत्रीय हॉस्पिटल रिकांग पिओ में किए जा रहें हैं।

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शोल्टू अस्पताल में चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।


उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों की सरकार है।


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग किन्नौर,अभ्योदय परिवार को इस शिविर के सफल रूप से आयोजन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि किन्नौर जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जमीनी स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए सभी का एक साथ मिलकर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए कहा।


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय जिला के लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत किन्नौर जिला के लोगों को चिकित्सा संबंधी सभी सुविधा उनके घर-द्वार के निकट उपलब्ध करवाने की दिशा में यह प्रदेश सरकार की पहल है।


सरकार द्वारा अपने पहले ही बजट भाषण में राज्य के प्रत्येक विधानसभा के एक स्वास्थ्य संगंठन को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण दवाईंया, मशीन व उपकरण की खरीद के लिए हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम की स्थापना जैसे जन-हित निर्णय लिए गए हैं।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं अभ्योदय परिवार jsw के संयुक्त तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

27 से 30 जून, 2023 तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम दिन जिला के सैंकड़ों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है और उम्मीद की जा रही है कि अन्य दिनों ने भी लोग इस येह पहुँचेंगे।



WhatsApp Group Join Now