कुल्लू: मुख्यमंत्री ने कुल्लू महाविद्यालय में रेस्क्यू किए लोगों के साथ किया डिनर, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी रहे मौजूद।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू महाविद्यालय में रेस्क्यू किए लोगों के साथ डिनर कर किया। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी रहे मौजूद रहे।कुल्लू कॉलेज में बाढ़ प्रभावितों के शिविर में जाकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनका कुशलक्षेम जाना। उन्हें सरकार की तरफ से हर समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया। उनके साथ रात का भोजन भी किया। हिमाचल प्रदेश सरकार हर पीड़ित के साथ 24 घंटे खड़ी है।

It’s been 8 hours that the rains have stopped in Manali. Manali to Kullu one-way traffic movement has also been restored. Over 1000 cars have already left from Manali since this afternoon.
I personally visited & met the stranded tourist at Sheila Chowk, Manali.I would like to assure everyone that all the tourists are safe and shall reach their respective destinations by tomorrow evening, provided the weather supports us

Monsoon

disaster_in_himachal

WhatsApp Group Join Now