“यंग इंडिया के बोल” प्रतियोगिता के दूसरे सीजन की शुरुआत, युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका

Listen to this article

Ibexnews

देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए युवा कांग्रेस ने “यंग इंडिया के बोल” भाग दो की प्रदेश में शुरुआत की है। प्रतियोगिता की शुरुआत कांग्रेस मुख्यालय में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने की।

राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिकार अहमद ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि जिन युवाओं का राजनीति में कोई स्पोर्ट नही है उन्हें मंच प्रदान करना है। यंग इंडिया बोल कार्यक्रम तीन स्टेज में होगा। इसका ऑनलाइन फॉर्म गूगल पर उपलब्ध होगा। जिला स्तर प्रतियोगिता के बाद प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता शिमला में होगी जिसमें से दस प्रतिभागी चुने जाएंगे। उसके बाद 2 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी जिसमें एक राष्ट्रीय प्रवक्ता चुना जाएगा। 15 मई तक इसका रजिस्ट्रेशन होगा।

Leave a Reply